रेशमी जुल्फें उलझाये हुये रखना,
इंतजार में दिल बहलाये हुये रखना.
जब आऊंगा घर वापस शब में,
हर मसले को सुलझाये हुये रखना.
मिलने की गहरी प्यास होगी,
बाँहों को अपनी फैलाये हुये रखना.
बारिश में भिगूँगा संग तेरे,
घटाओं को थोड़ा ठहराये हुये रखना.
तेरी आवाज़ में सुनूंगा नगमा,
गीत लबों पे दोहराये हुये रखना.
हँसती हो तो अच्छी लगती हो,
हँसी से चेहरा चमकाये हुये रखना.
सुकूं होगा दहलीज़ पे निहार कर,
धीरे से कदम शरमाये हुये रखना.
Saturday, February 20, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
gr8 lucky........keep it up fren
ReplyDeleteIt's me.......