अदा की शोखिया, प्यार में सताना तेरा,
अज़ब ख़ुशी देता है हँस के जलाना तेरा.
ये वक्त ये पल जब गुज़र जायेंगे,
याद आएगा नादानों सा मनाना तेरा.
दूर कहीं हसीं वादियों सा अहसास,
कर गया असर प्यार के गीत सुनाना तेरा.
चाहत के सपनों के गहरे रंग घोलकर,
दिखता है ख्वाबों की तस्वीर बनाना तेरा.
सुनहरी जुल्फें जब लहराती हैं हवा में,
दिल में आग लगायें यूँ हुस्न दिखाना तेरा.
वो सादगी दी तेरे चेहरे को खुदा ने,
मैं क्या बना ज़माना बना दीवाना तेरा.
lucky ji bahut khub likha hai
ReplyDeletewo kon hai jiske liye ye likha hai aapne?????
bahut sundar
ReplyDelete