हर मोड़ पर तेरा जो साथ निभानेवाला,
रंगीन हूँ तुझसे नहीं रंग जमानेवाला.
लोग समझते हैं इसे दिवानापन मेरा,
खुदा जाने वो ही इस राह तक लानेवाला.
ईश्क के हालत मोहब्बत की बयानगी,
तू ही चाहत के गीत सिखानेवाला.
जीने के बहाने मिल गये हैं आजकल,
वैसे क्या लेके जाता है यहां से जानेवाला.
ईक पल को दिलो-ओ-दिमाग से नहीं हटता,
तुझे हर ख़ुशी दे जायेगा ये हसीं थमानेवाला.
तू देख जरा इस बेवफा दुनिया को हमदम,
और बता क्या मिलेगा मुझ से ज्यादा चाहनेवाला.
behuuuuuuuuuut bahuttttttt khoobsoorat gajal ...waah!!
ReplyDelete